91 Views
नेटवर्क 24 लखनऊ – राजधानी मे शुक्रवार सुबह निराला हसनगंज थानाक्षेत्र के निराला नगर स्थित ग्लोब मेडिकेयर में आग लगने से भगदड़ मच गई। आग लगने की सूचना से मरीज व तीमारदार मे अस्पताल से निकालने की जद्दोजहद मे लग गए । देखते ही देखते यह जद्दोजहद भगदड़ का रूप ले लिया व मरीज व तीमारदार अपनी जान बचाने के लिए खुद कर भागने लगे । इस कई मरीज व तीमारदार गंभीर रूप से घायल हो गए । अस्पताल के कर्मचारियों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दो दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़ें– कर्नाटक के बाद चार राज्यों में सियासी तूफान, अब ये भी लोंग ठोकेंगे सरकार बनाने का दावा
ग्लोब मेडिकेयर अस्पताल मे आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है । बताया जाता है की अस्पताल के निचली मंज़िल पर दवा के गत्ते रखे हुये थे । शॉर्ट सर्किट के वजह से गत्तों मे आग लग गयी व आग तेज़ी से अस्पताल को अपने चपेट मे लेने लगा । मौके पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियों की मदद से माहौल पर काबू पाया जा सका ।
अस्पताल परिसर से कूदने पर युवती की टूटी रीढ़ की हड्डी
आग की सूचना से मरीज व तीमारदार मे भगदड़ मच गयी । मरीज व तीमारदार अपनी अपनी जान बचाने के लिए अस्पताल परिसर से कूद गए । इस क्रम मे वैष्णवी नामक युवती जो अपने पिता को ग्लोबल में देखने आई थी। आग लगने पर वह ऊपर से नीचे कूद गई, जिससे उसे गंभीर चोट लग गई। उसे विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया। वैष्णवी की रीढ़ की हड्डी टूट गई है। वैष्णवी आइकॉन अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इसके साथ ही अन्य तीमारदारों को भी गंभीर चोटें आई है ।