एनटीपीसी मे विस्फोट , 15 की मौत सैकड़ो घायल

नेटवर्क 24 रायबरेली उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के उचहार स्थित एनटीपीसी मे ब्लास्ट की खबर से सनसनी फैल गयी । बताते चले की एनटीपीसी उचाहार की यह 500 मेगावाट की इकाई हाइड्रो टेस्टिंग मे रेकॉर्ड दर्ज किया था । ऐसे मे इस इकाई मे बड़ा हादसा कई सवाल कर रहा है । बुधवार दोपहर तकरीबन 3:30 बजे ऊंचाहार 500 मेगावाट  छठी इकाई में भयंकर विस्फोट हुआ, जिससे वहां काम कर रहे करीब 15 कर्मचारी काल की गाल मे समा गए जबकि 150 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए । खबर लिखे जाने तक एनटीपीसी मे राहत व बचाव कार्य प्रगति पर था । प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एनडीआरएफ़ की टीम को फौरन रवाना किया गया व गंभीर रूप से घायल कर्मचारियों को दर्जनों एम्ब्युलेन्स की मदद से लखनऊ के केजीएमसी पहुंचाया जा रहा है ।

बॉयलर से निकलने वाली ऐश पाइप मे हुआ ब्लास्ट

बुधवार दोपहर तकरीबन 3:30 बजे एनटीपीसी के छठी इकाई के ऐश पाइप मे ज़ोरदार ब्लास्ट हो गया । बताया जाता है की विधयुत उत्पादन इकाई मे ऐश पॉण्ड मे जाने वाले पाइप मे विस्फोट हो गया । इस घटना मे 15 से ज्यादा लोगो की मौत बताई जा रही है व तकरीबन 150 लोग घायल हो गए है । एनटीपीसी मे राहत व बचाव कार्य जारी है ख़बर लिखे जाने तक रख मे दबे सैकड़ों लोगो को निकाल पर आस पास के अस्पताल व लखनऊ के अस्पताल मे पहुंचाया जा रहा था ।

मुख्यमंत्री हुये सक्रिय दो लाख मुआवजे का ऐलान के साथ एनएफ़आरएफ़ को किया रवाना

इस बड़े हादसे को संज्ञान मे लेते हुये सूबे के मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्यवाही करते हुये मृतको को दो दो लाख मुआवजे का ऐलान कर दिया व राहत बचाव टीम एनडीआरएफ़ को तुरंत राय बरेली के उचहार के लिए रवाना कर दिया । फिलहाल एनडीआरएफ़ की टीम राहत व बचाव कार्य मे लगी हुई है ।

राहुल गांधी ने जताया शोक

काँग्रेस का गढ़ माने जाने वाला रायबरेली मे हुये इस घटना पर काँग्रेस के राहुल गांधी के शोक जताते हुये घायल को तुरंत स्वास्थ्य सेवाए मान किया है । सूबे की सरकार घटना को संज्ञान मे लेते हुये लखनऊ के सभी प्रमुख सरकारी अस्पतालों मे 80 बेड का इंतेजाम किया है ।

देशfifteen died and hundres injured in NTPC blast