कोहरे के कारण दर्जनों गाड़ियां आपस में टकराती गईं , 12 से ज्यादा लोग हुए घायल

33 Views

नेटवर्क24 कानपुर –  महाराजपुर नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह के समय अचानक  घने कोहरे के कारण  दर्जनों गाड़ियां एक के पीछे एक कर के आपस में टकराती चली गईं। जिसके बाद हाईवे पर अफरातफरी का माहौल बन गया। वहीं, इस घटना  में करीब 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ऐसे खींचकर निकाले गए लोग..

बता दें कि ये हादसा दिल्ली-इलाहबाद नेशनल हाइवे पर हुआ है। वहीं हादसे के बाद से स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए और गाड़ियों में फंसे लोगों को टूटे हुए शीशे के बीच से खींचकर बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

अचानक छाया कोहरा

स्थानीय लोगों के मुताबिक, हाईवे पर अचानक आए कोहरे से सब कुछ दिखाई देना बंद हो गया, जिसके बाद एक-एककर गाड़ियां आपस में टकराना शुरू हो गईं। वहीं बचाव कार्य में जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से गाड़ियों में फंसे लोगों को बहार निकला। इसके अलावा क्रेन की मदद से भी कुछ लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया।

एक पीछे एक  टकराती गई गाड़ियां

महराजपुर थाने के एसएचओ समर बहादुर सिंह ने बताया की कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ है। जिसमें कई गाड़ियां एक के पीछे एक टकरा गईं। एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया, जाम हटवाने के लिए क्रेन बुलाई गई है। रास्ता साफ कराया जा रहा है।