अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पर्ल हार्बर का किया दौरा

नेटवर्क24 विदेश – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पर्ल हार्बर गए व यूएसएस एरिजोना स्मारक का दौरा किया। ट्रंप एशिया की अपनी 11 दिवसीय यात्रा के दौरान जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, वियतनाम और फिलीपीन की यात्रा करेंगे। बताया जाता है की ट्रंप पहली बार यहां पहुंचे जिसके बारे में उनका कहना है कि उन्होंने इसके बारे में पढ़ा है, बातचीत की है और अध्ययन किया लेकिन कभी यहां नहीं आए। ट्रंप अपनी पत्नी मिलानिया के साथ एक छोटी नौका से स्मारक पहुंचे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने  वहां नमन किया और सफेद फुलों का पुष्प चक्र चढ़ाया।

बताते चले की पर्ल हार्बर पर जापान के हमले में सैकड़ों सैनिकों की मौत हो गई थी। इसके बाद ही अमेरिका द्वितीय विश्व युद्ध में शामिल हुआ था। पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद ट्रंप ने युद्धपोत के ऊपर पानी में सफेद फूलों की पंखुड़ियां डालीं। ट्रंप ने इस दौरान सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया। लेकिन, सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा था कि वह यात्रा को लेकर उत्साहित हैं।’’