कांग्रेस और जेडीएस के लोग धरने पर बैठे, 2 निर्दलीय MLA भी शामिल

47 Views

नेटवर्क24 बेंगलुरू – कांग्रेस और जेडीएस के विधायक कर्नाटक के मुख्यमंत्री वीएस येदियुरप्पा की ताजपोशी के खिलाफ विधानसभा परिसर में धरने पर बैठे हुए है | कड़ी धूप में अपने सिर पर कपड़ा रखकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया समेत तमाम नेता मौजूद हैं। इनका साथ देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा भी पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें ~ येदियुरप्पा कर्नाटक के तीसरी बार बने CM, राजभवन में लिये शपथ

धरने पर बैठे विधायकों में कांग्रेस और जेडीएस के अलावा बसपा का एक विधायक और दो निर्दलीय विधायक भी मौजूद हैं। बता दें कि येदियुरप्पा को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने के लिए कर्नाटक के राज्यपाल वाजूभाई वाला ने 15 दिन का समय दिया है।

ये भी पढ़ें ~ कर्नाटक में कांग्रेस बी-प्लान पर आई, b-प्लान जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

जिसको ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने अपने ज्यादातर विधायकों को बीजेपी की पकड़ से दूर रखने के लिए बेंगलुरू के ईगलटन होटल में ठहराया हुआ था। येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री बनने के बाद कांग्रेस के विधायक होटल से निकलकर फ्रीडम पार्क में विरोध कर रहे हैं।

 

देश- कर्नाटककांग्रेसफ्रीडम पार्कबेंगलुरूमुख्यमंत्री वीएस येदियुरप्पाविधायक होटल