लेसा चीफ़ की अगुआई मे चला सघन बिजली चेकिंग अभियान

25 Views

नेटवर्क 24 लखनऊ– राजधानी लखनऊ मे हो रहे बिजली चोरो पर नकेल कसने के लिए आज लेसा चीफ़ खुद मैदान मे उतर गए । लेसा चीफ़ मधुकर वर्मा के नेतृत्व मे सैकड़ों बिजली चोरो को चिन्हित कर उनका बिजली कनैक्शन काटा गया और नोटिस जारी किया गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कैसरबाग थानाक्षेत्र के मछली मोहाल क्षेत्र मे सुबह 11 बजे में सघन चेकिंग अभियान शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चला ।  अभियान का नेतृत्व खुद लेसा चीफ मधुकर वर्मा ने किया । इनके साथ   अधिशासी अभियंता-आदर्श कौशल हुसैनगंज, उपखंड अधिकारी- राधेश्याम, अवर अभियंता -संदीप सिंह,और विजिलेंस टीम द्वारा सहित चेकिंग की गई । इस दौरान कई उपभोक्ताओं के मीटर मे गड़बड़ी पायी गयी व सैकड़ों बिजली चोरो को चिन्हित किया गया । इसके साथ ही बकायेदारों को नोटिस व बिजली विच्छेदन भी किया गया ।