नेटवर्क24 – Big Boss का विवादों से पुराना नाता है , यहाँ भाग लेने वाले प्रतिभागियों का विवादों से नाता रहा है । अभी Big Boss 11 का सीजन सुर्खियों मे रहा , यहा हरियाणवी डांसर/गायक सपना चौधरी के साथ साथ अर्शी खान के भी खूब चर्चे रहे । आपको बताते चलें की Big Boss 11 फेम अर्शी खान को उस वक़्त शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ी जब कमरे की सफाई करने के दौरान अर्शी खान के पिता को कंडोम के कई सारे पैकेट मिल गए ।
ये भी पढ़ें –बिग बॉस’ में प्रियंक ने पहनी हिना खान की बिकिनी पहनकर पोज देते नजर आये
एक अनसीन विडियो मे अर्शी खान , पुनीश शर्मा से कहती हैं, एक बार पापा मुंबई में मेरे फ्लैट में आए थे। उन्होंने सोचा कि मेरी अलमारी साफ कर देता हूं, उस दौरान मैं काम से बाहर गई थीं। अलमारी साफ करते हुए पापा को कंडोम का एक डिब्बा मिला। अर्शी ने कहा, उसके तुरंत बाद मुझे मम्मी का फोन आया और उन्होंने मुझसे पूछा यह क्या है? उस दिन शर्मिंदगी की वजह से मैं अपने घर नहीं गईं।वीडियो में अर्शी आगे कहती हैं कि अगले दिन वह अपनी दोस्त को लेकर घर गईं और पापा को बताया कि ये चीज उनकी फ्रेंड की है।
ये भी पढ़ें –दुनिया में इस महिला का फिगर सबसे बेस्ट
बक़ौल अर्शी की दोस्त , उसने मुझे कहा था कि मेरे पिता से माफी मांग लो। मेरा इन सभी चीजों से कोई लेना-देना नहीं था। मुझे अर्शी के पापा से कहना पड़ा कि मेरा बॉयफ्रेंड अपनी फैमिली के साथ रहता है। ऐसे में ये पैकेट मुझे यहां पर रखना पड़ा। अर्शी की दोस्त के मुताबिक इससे पहले भी कई बार अर्शी के पिता को उनकी अलमारी से कंडोम मिला है।