नेटवर्क24 नई दिल्ली – नेपाल के काठमांडू हवाई अड्डे पर बांग्लादेशी यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है | घटना उस वक्त हुई जब प्लेन लैंड करने वाली थी | हादसे के समय प्लेन में 67 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे | काठमांडू एयरपोर्ट के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर के अनुसार घटना में 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं | जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है | प्लेन एयरपोर्ट के पास एक फुटबॉल ग्राउंड में दुर्घटनाग्रस्त हुई | दुर्घटना के बाद प्लेन से काला धूआं निकला शुरू हुआ जिसे देखने के बाद इमेरजेंसी वाहन मदद के लिए मौके पर पहुंचे |
ये भी पढ़ें ~ आत्मघाती हमले में 11 सैनिकों की मौत, सेना के बयान में कहा गया 13 लोग घायल
घटना उस समय हुई जब प्लेन लैंड करने की कोशिश कर रहा था | फिलहाल आर्मी और स्थानीय पुलिस प्लेन के हिस्से को काटकर अंदर फंसे लोगों को निकालने में जुटी हैं | बताया जा रहा है कि इस विमान ने बांग्लादेश के ढाका से उड़ान भरी थी | यह विमान यूएस-बंग्ला एयरलांस का है |
ये भी पढ़ें ~ वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ‘तोक्यो’ अपनी ब्लू स्काई पहल के तहत भारत को सहयोग करेगा
घटना के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद प्लेन से काला धूआं निकल रहा था | जिसे देखने के बाद एयरपोर्ट पर मौजूद इमरजेंसी वाहन मदद के लिए पहुंचे | गौरतलब है कि बीते कुछ वर्षों में नेपाल में इस तरह की कई दुर्घटनाएं सामने आई हैं | इससे पहले वर्ष 2016 में दो इंजन वाला एयरक्राफ्ट पहाड़ के हिस्से से टकरा गया था |
इस घटना में 23 यात्रियों की मौत हो गई थी | दो दिन पहले ही नेपाल लैंडिंग के दौरान एक छोटा प्लेन क्रैश हो गया था | जिसमें दो पायलटों की मौत गई |