एलेन हाउस पब्लिक स्कूल ने किया ‘बीलीफा-2017’ का आयोजन

नेटवर्क24 लखनऊ – राजधानी के वृन्दावन योजना स्थित एलेन हाउस  ने अपने एलेन हाउस  पब्लिक स्कूल मे  अपना तृतीय सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव ‘बीलीफा-2017’ आयोजित किया। छात्रों ने विभिन्न नृत्य, गायनगीत, नाट्य आदि के माध्यम से अद्भुत भिन्न-भिन्न सांस्कृतिक षैलियों का परिचय देते हुए कार्यक्रम मे चार चाँद लगा दिये ।

आयपजन के अवसर पर मुख्य अतिथि  ज्ञानेष्वर मिश्रा ‘‘ज्ञानी’’, रंगमंच के वर्तमान सचिव व विषेश अतिथिगण  तृप्ती सिहं ‘‘सुप्रसिद्ध रेडियो जाकी’’ ने उपस्थित होकर कार्यक्रम सम्मिलित होकर बच्चो का उत्साहवर्धन किया। चेयरमैन तथा मैनेजिंग डायरेक्टर मुख्तारूल अमीन, वाइसचेयरपर्सन आॅफ सुपरहाउसग्रुप शाईना अमीन, डायरेक्टर नौषीन शादाब , मनीशा डायरेक्टर एस0 ई0 एफ0, संजय कपूर डायरेक्टर आॅफ स्र्पोटस एकेडमी, नीरू सान्याल प्रीप्राइमरी की ट्रेनर उपस्थित रहे, साथ ही प्रिंसिपल्स, वाइस प्रिंसिपल्स एवं कोआर्डिनेटर्स आॅफ सिस्टर स्कूल्स व शोभित व नमन स्कूल आॅफ परफार्मिंग आर्ट ने भी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

कार्यक्रम शंखनाद छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत व एलेन हाउस गीत के साथ हुआ। तत्पष्चात् सूफी प्रार्थना नृत्य ‘मेरा मुरषीद खेले होली’ की शानदार प्रस्तुति हुई। पी0 जी0 के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने वार्म अप नृत्य ‘षेक-षेक’ करके सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया। नर्सरी व प्रेप के नन्हे-नन्हे छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण को अपनी नृत्य नाटिका द्वारा एक अनोखे रूप में प्रस्तुत कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्शित किया।

गुड टच व बैड पर छोटे बच्चों ने दी प्रस्तुति

कक्षा एक द्वारा गायन ‘यसटरडे ड्रीम’ व नाटक ‘गोल्डी लाक्स’ प्रस्तुत किया गया तथा कक्षा दो द्वारा ‘गुड टच व बैड टच’ नाटक द्वारा समाज को अति महत्वपूर्ण संदेष दिया गया। तत्पष्चात् कक्षा तीन, चार व पाँच द्वारा मनमोहक नृत्य ‘एक जिन्दड़ी मेरी’ ने सभी का ध्यान आकर्शित किया तदोपरान्त विद्यालय की प्रधानाचार्या डा0 कविता विज ने विद्यालय की उपलब्धियों को दर्शाते हुए एक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कक्षा पाँच ने अति संवेदनषील नाटक ‘उम्मीद’ प्रस्तुत किया जिसने जीवन में माता-पिता के महत्व, उनके निःस्वार्थ प्रेम को दर्षाते हुए सभी को भाव-विभोर कर दिया।

नृत्य के माध्यम से बेटियों के महत्व पर बच्चों ने डाला प्रकाश

‘ओ री चिरइया’ ह्नद्यस्पर्षी नृत्य ने समाज में बेटियों के महत्व को दर्षा कर सभी को भावुक कर दिया। अकबर-बीरबल नाटक तथा ‘आरंभ है प्रचंड’ नृत्य ने अपनी धुनों पर समस्त दर्षकों को मोहित कर दिया। अंत में विद्यालय के समस्त छात्रों ने अपने नृत्य ‘हर तरफ बस प्यार हो’ द्वारा प्यार व द्वेष -प्रेम, विविधता में एकता की छवि प्रस्तुत की।