सीतापुर के बाद लखनऊ मे कुत्तों का आतंक एक गाय समेत 12 को बनाया शिकार

118 Views

नेटवर्क 24 लखनऊ – जनपद सीतापुर मे आदमखोर कुत्तों का आतंक चरम पर है । आदमखोर कुत्तों ने कई बच्चों पर हमला करते हुये मौत की नींद सुला दिया । मामले की गंभीरता को समझते हुये सूबे के सरदार अदित्यनाथ योगी ने क्षेत्र का दौरा कर उचित कार्यवाही का निर्देश दे दिया है  । सीतापुर मे कुत्तों का आतंक थमा नहीं था की कुत्तों ने लखनऊ मे अपना कहर बरपना शुरू कर दिया ।

ये भी पढ़ें– मजदूर की लाठी से पीट-पीट कर हत्या

प्राप्त जानकारी के अनुसार , गोमती नगर थानाक्षेत्र के मलेशेमऊ गाँव मे कुत्तों ने आतंक मचाते हुये 12 लोगो को घायल कर दिया । कुत्तों के आतंक से ग्रामीणों मे रोष व्याप्त है व ग्रामीण लाठी डंडों से लैस होकर कुत्तों से निपटने के लिए टोली बना लिए है । ग्रामीणों ने नगर निगम पर आरोप लगते हुये बताया की नगर निगम की एक गाड़ी इन कुत्तों को गाँव के पास लाकर छोड़ दिया था । ग्रामीणों ने नगर निगम को कई बार फोन किया परंतु नगर निगम ने कोई भी कार्यवाही नहीं किया ।

ये भी पढ़ेंयुवक की गला रेतने के बाद मारी गोली , चार पर नामजद एफ़आईआर दो गिरफ़्तार

ग्रामीणों ने बताया की शुक्रवार की रात कुत्तों ने एक गाय को निशाना बनाते हुये उसे मौत की नींद सुला दिया । ग्रामीणों ने स्थानीय समाजसेविका सुमन रावत से संपर्क कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया । सुमन रावत ने मृत गाय को उठाने के लिए नगर निगम को फोन किया । कई घंटों बाद नगर निगम की गाड़ी पहुंची पर मृत गाय को उठाने वाला कोई नहीं था । समाजसेविका सुमन रावत की टीम व स्थानीय लोगों ने गाय को उठा कर नगर निगम की गाड़ी मे डाला । नगर निगम का यह सुस्त रवैया नगर निगम की कार्यशैली पर कई सवाल खड़ा करता है ।