नेटवर्क24 नई दिल्ली – दिसंबर, 2015 में आई शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म ‘दिलवाले’ के लिए पूरी टीम नवंबर 2015 में फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त थी | इसी दौरान एक प्रमोशन इवेंट में ही स्टेज पर अचानक काजोल का पैर उनकी हाई हील सैंडिल पर मुड़ गया और वह बुरी तरह से गिरने को हुईं तभी अचानक वरुण धवन ने उन्हें पूरी ताकत से अपनी बांहों में पकड़ लिया |
ये भी पढ़ें ~ ‘रेस 3′ को फैंस ने बताया Fake 3’, सलमान खान का ऐसे उड़ रहा है मजाक
अचानक वरुण ऐसा नहीं करते तो शायद काजोल स्टेज पर गिर जातीं, लेकिन एक बार फिर से पैर स्लीप होने के कारण काजोल एक शॉपिंग मॉल में गिर गईं, जहां इस बार उनके साथ कोई भी एक्टर साथ में नहीं था जो उन्हें पकड़ लेता और उन्हें गिरने से बचा लेता |
ये भी पढ़ें ~ ये बॉलीवुड एक्टर जीता है बहुत ही सिम्पल लाइफ
बता दे, हल ही में काजोल किसी प्रमोशन के लिए शांपिंग में गई हुई थीं इस दौरान वह अपने बाडीगार्ड के साथ ही थी, काजोल के अगल बगल बहुत लोग थे |लेकिन चलते – चलते जब अचानक से काजोल गिर पड़ी, जो उस वक्त उन्हें जमींन पर गिरने से कोई नही बचा पाया, अब इसका वीडियो शोसल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है 14 घंटे में इस्ताग्राम पर 5 लाख लोग अब तक देख चुके हैं