आमिर खान की फ़िल्म,’सीक्रेट सुपरस्टार’ चीन में कर दिखाया कुछ ऐसा

नेटवर्क24 – अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ चीन में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने महज 9 दिनों में 375 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। यह आंकड़ा शनिवार तक का है। रविवार का आंकड़ा मिला दें तो फिल्म 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

ये भी पढ़ें ~ रेस 3 की टीम के साथ प्रोड्यूसर को कुछ यूं कहा Happy Birthday ,सलमान खान

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया कि, फिल्म ने दूसरे हफ्ते के पहले दिन शुक्रवार को 4.83 मिलियन डॉलर यानि 34 करोड़ 33 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। शनिवार को 7.56 मिलियन डॉलर यानि 48 करोड़ की कमाई की है।

भारत में ये फिल्म पिछले साल अक्टूबर में रिलीज हुई थी। ये फिल्म एक टीनएज लड़की के सिंगर बनने की इच्छा और संघर्ष पर आधारित है। फिल्म का मुख्य किरदार दंगल गर्ल जायरा वसीम ने निभाया है।

‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने न सिर्फ चीन में ‘दंगल’ के कमाई के रिकॉर्ड को धराशायी किया है बल्कि यह चीन की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म भी बन गई है। चीन में दुनिया भर की फिल्मों को लागू करने के कुछ कायदे कानून हैं, जिनके तहत ही फिल्में रिलीज की जाती हैं।

 

मनोरंजन सिनेमा'सीक्रेट सुपरस्टार' चीन में कर दिखाया कुछ ऐसाआमिर खान की फ़िल्म