नेटवर्क24 मेरठ(यूपी) – मेरठ में कक्षा 9 की छात्रा के साथ रेप का मामला बुधवार को सामने आया । इलाके का ही एक लड़का स्कूल जाते-आते वक्त पिछले तीन-चार महीने से छात्रा को छेड़ता था।लड़की ने जब विरोध किया तो मुंह पर तेजाब डालने की धमकी दी। इसी बीच उसका रेप कर अश्लील एमएमएस बना लिया। फेसबुक पर वायरल की धमकी देकर तीन महीने तक ब्लैक मेल करता रहा। एक होटल में बुलाकर अपने दोस्तों के मिलकर रेप किया। तेजाब डालने की देता था धमकी | पीड़िता का आरोप है, ”स्कूल जाते समय मोहल्ले का लड़का शुभम तीन-चार महीने से छेड़ता था। विरोध करने पर मुंह पर तेजाब डालने की धमकी दी।
ये भी पढ़े ~ सोती रही लापरवाह पुलिस, चोरों ने उठा दिया चार दुकानों का शटर
इसी दौरान मेरा रेप किया और एमएमएस भी बना लिया। फेसबुक पर वायरल करने की धमकी देकर सितंबर से लगातार ब्लैकमेल करने लगा। एक दिन होटल में बुलाया और वहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर अपने दो दोस्तों आकाश और मंयक के साथ रेप किया। आरोपियों की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने स्कूल जाना छोड़ दिया। परिजनों ने उससे जब कारण पूछा तो पीड़िता ने आपबीती सुनाई।
थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट
बुधवार को पीड़िता के परिजन थाना सिविल लाइन पहुंचे और पुलिस को आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी। एसपी सिटी मानसिंह ने बताया की पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज हो गया है | गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है | वहीं, स्थानीय पार्षद प्रसन्नजीत गौतम ने बताया, ”पीड़िता के परिजन जब सामने आए तो खुलासा हुआ है अब हम सब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने आए हैं। sp सिटी मानसिंह ने बताया की पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज हो गया है | गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है |