नेटवर्क 24 वाराणसी – प्रदेश के महादेव की नगरी वाराणसी मे एक निर्माणाधीन पुल का बड़ा हिस्सा ज़मींदोज़ हो गया । इस हादसे कई दर्जन लोग काल की गाल मे समा गए तो वही सैकड़ों लोगों की घायल होनी की सूचना है । हालांकि आधिकारिक रूप से अभी 12 लोगों मौत की पुष्टि हुई है जबकि 50 से ऊपर लोगों की दबे होने की सूचना है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद वाराणसी के सिगरा थानाक्षेत्र अंतर्गत एक निर्माणाधीन पुल का बड़ा हिस्सा ज़मींदोज़ हो गया जिसमे कई लोगों की मौते पर मौत हो गयी जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए । हादसा करीब शाम 6 बजे हुआ बताया जाता है शाम को बड़े पैमाने पर श्रद्धालु वाराणसी के संकट मोचन हनुमान मंदिर जा रहे थे तभी कैंट स्टेशन के 100 मीटर पहले एक निर्माणाधीन पुल का बड़ा हिस्सा ज़मींदोज़ हों गया । हादसे से क्षेत्र मे अफरा तफरी मच गयी । प्रशासन भीड़ पर काबू करने की पुरजोर कोशिश मे लग गयी व मौके पर एनडीआरएफ़ की टीम को भी रवाना किया गया । बताया जाता है की कुछ ही देर मे पीडबल्यूडी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौके पर पहुँच कर घटना स्थल का जायजा लेंगे । इसके साथ ही सूबे के मुख्यमंत्री ट्वीट कर घटना पर अपना दुख व्यक्त किए व हर संभव मदद की ऐलान किए ।
मौके पर राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है । मौके पर कई केन व जेसीबी लगाकर मलवे मे बड़े लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है ।