गुड़म्बा थाने के सीज़ गाड़ियों मे लगी आग

102 Views

नेटवर्क 24 लखनऊ– राजधानी के गुड़म्बा थाना परिसर मे आग  लगने से हड़कंप मच गया । आनन फानन मे पुलिस कर्मियों ने फ़ायर ब्रिगेड को फोन किया । मौके पर पहुंची फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कुछ ही देर मे आग पर काबू प लिया ।

ये भी पढ़ें– युवक की गला रेतने के बाद मारी गोली , चार पर नामजद एफ़आईआर दो गिरफ़्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी के गुड़म्बा थाना परिसर मे उस वक़्त हड़कंप मच गया जब थाना परिसर मे खड़ी गाडियाँ धूँ धूँ कर जलने लगी । बताया जाता है की आग ने कई गाड़ियों को अपने आगोश मे ले लिया । आग ने सबसे पहले थाने मे सीज़ एक टेम्पो को अपने निशाने पर लिया इसके बाद एक एक कर कई गाडियाँ आग मे स्वाहा हो गयी । थाने के पुलिस कर्मियों ने फ़ायर ब्रिगेड को फोन किया । मौके पर पहुंची गाजीपुर फ़ायर स्टेशन की दमकल की गाड़ियों ने कुछ ही देर मे आग पर काबू पा लिया । बताते चलें की इसके पहले भी गुड़म्बा थाना परिसर मे आग लग चुकी है तब तकरीबन आधा दर्जन गाडियाँ आग मे स्वाहा हो चुकी थी । उस वक़्त यह बताया गया की अलाव की आग से गाड़ियों मे आग लग गयी , परंतु इस बार आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है ।

ये भी पढ़ें– मजदूर की लाठी से पीट-पीट कर हत्या

इंस्पेक्टर गुड़म्बा राम सूरत सोनकर ने बताया की आग बिकराल रूप लेती उसके पहले थाने मे तैनात पुलिस कर्मियों ने आग बुझाने मे जुट गए । इसके कुछ ही देर बाद दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुँच गयी व आग पर काबू पा लिया ।