यूपी के चित्रकूट में हुए रेल हादसे में हुई 13 की मौत अन्य घायल

नेटवर्क 24 चित्रकूट – उत्तर प्रदेश में मानो रेल हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है | इससे पहले भी कई रेल हादसे हुए | शुक्रवार को ऐसा ही हादसा एक बार फिर यूपी में चित्रकूट के पास मानिकपुर में हुआ | चित्रकूट के पास वास्को डि गामा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए | हादसे में 3 लोगो की मौत जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए | इनमे से 7 की हालत गंभीर है | फिलहाल राहत बचाव का कार्य अभी जारी है |

यह भी पढ़े – ट्रक ने कार को मारी टक्कर दो घायल, दो की मौके पर मौत

मौके पर पहुचे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी से हुई प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ वास्को डि गामा पटना से जा रही थी पटरी टूटी होने के कारण ये हादसा हुआ | साथ ही ट्रेन में पुरानी तकनीक वाले (इंटीग्रल कोच फैक्ट्री) आईसीएफ कोच थे, यही वजह रही कि एक बाद एक 13 डब्बे पटरी से उतर गए | इलाहाबाद से मेडिकल टीम रवाना हो गई है. साथ ही मेडिकल वैन को रवाना किया गया है |

रेलवे ने हाल ही में हुए ट्रेन हादसों के बाद रेलवे कोच को आधुनिक कर इनके रेट्रो-फिटमेंट का काम शुरू किया था | रेलवे अगले छह सालों में 40,000 आईसीएफ कोच में बदलाव करके सुरक्षित यात्रा के लिए फिट करने का फैसला किया है |अगले छह साल में इस काम में तकरीबन 8000 करोड़ रुपये का खर्चा करना पड़ेगा | रेलवे के मुताबिक पुरानी तकनीक पर आधारित आईसीएफ कोच के उत्पादन को 1 अप्रैल 2018 से पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा |

यह भी पढ़े – अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत 

देश भर में मौजूद रेलवे के कोच कारखानों को पुराने कोच के इंटीरियर को रि-डिजाइन करने के निर्देश दे दिए गए हैं | इसके लिए अगले छह वर्षों का टारगेट भी तय कर दिया गया है | वर्ष 2017-18 के दौरान 1000 आईसीएफ कोच को रेट्रो-फिट कर दिया जाएगा | वर्ष 2018-19 में 3000 आईसीएफ कोच को रेट्रो-फिट कर दिया जाएगा |

प्रदेशआईसीएफ कोचइंटीरियर को रि-डिजाइनउत्तर प्रदेशचित्रकूटयूपीयूपी के चित्रकूट में हुए रेल हादसे में हुई 13 की मौत अन्य घायल