मैड्रिड.स्पेन में राजनीतिक संकट गहरा गया है। संसद के कैटालोनिया स्टेट में सेंट्रल रूल लगाने के बाद अब सरकार ने यहां के सीनियर पुलिस अफसरों से उनकी पावर छीन ली है। कैटालोनिया के आजादी के एलान के बाद जरूरी कदम उठाते हुए स्पेन की सरकार ने यह एक्शन लिया। बता दें कि सेंट्रल रूल लागू हाेने के 40 मिनट बाद ही कैटालोनिया ने अपनी संसद में स्टेट की आजादी का प्रपोजल पास कर दिया। देशभर में प्रदर्शन का दौर…
– कैटालोनिया की आजादी के एलान के बाद से ही इसके सपोर्ट और विरोध में देशभर में प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है।
– स्पेन की संसद ने शुक्रवार को कैटालोनिया में सेंट्रल रूल लगाया। इसके बाद कैटालोनिया ने अपनी संसद में स्टेट की आजादी का प्रपोजल रखा, जिसके पक्ष में 70 सदस्यों ने वोट दिया, जबकि 10 लोगों ने स्पेन के साथ रहने के लिए वोट दिया।
– स्पेन की संसद ने शुक्रवार को कैटालोनिया में सेंट्रल रूल लगाया। इसके बाद कैटालोनिया ने अपनी संसद में स्टेट की आजादी का प्रपोजल रखा, जिसके पक्ष में 70 सदस्यों ने वोट दिया, जबकि 10 लोगों ने स्पेन के साथ रहने के लिए वोट दिया।
– इसके बाद कैटालोनिया के प्रेसिडेंट चार्ल्स प्यूडिग्मोंट ने आजादी का एलान कर दिया और कैटालोनिया की सड़कों पर जश्न शुरू हो गया।
कैटालोनिया को मान्यता मिलना मुश्किल
– हालांकि, कैटालोनिया को रिक्गनिशन (मान्यता) मिलना मुश्किल है, क्योंकि इसे न तो स्पेन की सरकार एक्सेप्ट करेगी और न ही इंटरनेशनल कम्युनिटी।
– यूरोपियन यूनियन (ईयू) और अमेरिका ने भी कैटालोनिया में स्पेन द्वारा सेंट्रल रूल लगाने का सपोर्ट किया है।
– हालांकि, कैटालोनिया को रिक्गनिशन (मान्यता) मिलना मुश्किल है, क्योंकि इसे न तो स्पेन की सरकार एक्सेप्ट करेगी और न ही इंटरनेशनल कम्युनिटी।
– यूरोपियन यूनियन (ईयू) और अमेरिका ने भी कैटालोनिया में स्पेन द्वारा सेंट्रल रूल लगाने का सपोर्ट किया है।
कैटलन नेताओं की होगी गिरफ्तारी, 6 महीने में होंगे चुनाव
– स्पेन कैटालोनिया की संसद में वोटिंग में हिस्सा लेने वाले नेताओं को गिरफ्तार करेगा। उन पर मुकदमा चलेगा। उन्हें 25 साल तक की सजा हो सकती है।
– अब स्पेन की पुलिस कैटालोनिया को अपने कंट्रोल में लेगी। कैटालोनिया की संसद को भी कब्जे में लिया जाएगा। छह महीने के भीतर यहां चुनाव कराए जाएंगे।