सरकार ने लॉन्च किया जीएसटी रेट फाइंडर एप साथ शरू किया हेल्पलाइन नंबर !!
वस्तु एवं सेवा कर कानून को 1 जुलाई से देशभर में लागू किया जा चुका है, हाल ही में जीएसटी ऑफिसर बनकर जीएसटी कानून का हवाला देकर कारोबारियों से पैसा कामने की कोशिश की गई है, इन शिकायतों के बाद ही फाइनैंस मिनिस्ट्री ने शनिवार को इसके लिए घोषणा जारी किया है, इसमें कहा गया है कि अगर किसी ट्रेडर या दुकानदार को इस तरह की कोई भी दिक्कत आए तो वह फौरन इसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर 011-23370115 पर करे, टैक्स विभाग जीएसटी व्यवस्था को अपनाने में दुकानदारों-व्यापारियों की सिर्फ मदद करना चाहता है, विभाग के अधिकारी पूर्व-अनुमति के बिना दुकानदार और व्यापारी के परिसर में दाखिल नहीं हो सकते हैं, वित्त मंत्री अण जेटली ने व्यापारियों और छोटे व्यवसायियों की मदद के लिए जीएसटी रेट फाइंडर नामक एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, डाउनलोड होने के बाद यह ऑफलाइन मोड पर काम कर सकता है, कमॉडिटी या सर्विस का नाम या चैप्टर डालकर इससे जीएसटी रेट पता किया जा सकता है…