जिम से लेकर गेम जोन तक, आखिरी वनडे से पहले ये सब कर रही टीम इंडिया !!
टीम इंडिया 29 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच से पहले गेम खेलकर खुद को रिलैक्स कर रही है।
जिम से लेकर गेम जोन तक, आखिरी वनडे से पहले ये सब कर रही टीम इंडिया,
विराट कोहली और एमएस धोनी।
स्पोर्ट्स डेस्क.भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच 29 अक्टूबर को कानपुर में होना है। सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। इंडियन क्रिकेटर्स मैच से पहले खुद को रिलैक्स रख रहे हैं। जिस सेशन के अलावा वो गेम जोन में नजर आए। जसप्रीत बुमराह जहां वीडियो गेम खेलते नजर आए तो वहीं धोनी और विराट ने बिलियर्ड्स खेला। दरअसल, मैनेजमेंट ने ऑफ डे के लिए खासतौर पर ये टीम एक्टीविटी प्लान की थी