गुजरात चुनाव: मोदी करेंगे 30 सभाएं, कांग्रेस मनमोहन को उतारेगी मैदान में !!
गांधीनगर/अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात में दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में करीब एक महीने में 30 से ज्यादा चुनावी सभाएं करेंगे। इसके अलावा रोड में भी शामिल होंगे, लेकिन ये कितने होंगे अभी इसकी बारे में तय नहीं किया गया है। उधर, पाटीदार-ओबीसी-दलित समीकरण बनाने में जुटी कांग्रेस जीएसटी पर कारोबारियों की नाराजगी को भुनाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी मैदान में उतारेगी। सोनिया गांधी की भी कुछ सभाएं हो सकती हैं।
गुजरात में नामांकन से पहले ही शुरू होंगी नरेंद्र मोदी की सभाएं, योगी भी करेंगे प्रचार
सूत्रों ने बताया कि पहले नरेन्द्र मोदी की करीब 16 के करीब सभाएं करने की प्लानिंग थी पर अब इसे बढ़ाकर 30 से ज्यादा कर दिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि अगर पार्टी को जरूरत पड़ी तो इसे बढ़ाया जा सकता है। मोदी पहले फेज के लिए नॉमिनेशन से ठीक पहले सभाओं का दौर शुरू करेंगे। वह इस साल अब तक राज्य के नौ दौरे कर चुके हैं। हाल में गुजरात दौरे पर खासी भीड़ जुटाने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी फिर से कई सभाएं राज्य में होंगी।
पहले फेज में 89 और दूसरे में 93 सीटों पर होगा चुनाव
– राज्य में दिसंबर में दो फेज में चुनाव होने वाले हैं। पहले फेज में 9 दिसंबर को सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात के कुल 19 जिलों की 89 सीटों पर तथा दूसरे फेज में 14 दिसंबर को उत्तर और मध्य गुजरात के बाकी 14 जिलों की 93 सीटों पर चुनाव होगा। काउंटिंग 18 दिसंबर को होगी।