नेटवर्क 24 देवरिया – देवरिया जनपद के बरहज थाना क्षेत्र के पैना के समीप बुधवार की दोपहर एक युवक किसी कार्यवश अपने मोटर साईकिल से बरहज गया था , जिसकी रास्ते में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई।
यह भी पढ़े – ट्रक ने कार को मारी टक्कर दो घायल, दो की मौके पर मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार भलुअनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम तेलियाकला निवासी अनुराग वर्मा उम्र 18 वर्ष पुत्र विनोद वर्मा जो बुधवार की दोपहर में कुछ सामान खरीदने बरहज बाजार गये थे वह अभी पैना गाँव के समीप पहुंचे ही थे कि तभी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से युवक का सर दो हिस्से में हो गया। ग्रामीणो की मदद से पुलिस को सूचना दी ।
यह ही पढ़े – ग्राम प्रधान की हत्या कर शव को रोड किनारे फेंक हत्यारे फरार
सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी। परिवार के लोग मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त की।